Advertisement


 


फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने नशीली गोलियों की तस्करी करते जींद के दो लोगों को किया गिरफ्तार, 7610 नशीली गोलियां बरामद,



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 02 अक्तूबर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार जिले में नशीली दवाओं की तस्करी का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ  जारी अभियान के तहत


 सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में  पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े



 गए युवकों ने अपने नाम राजेश कुमार निवासी सुभाष नगर जींद व नवीन कुमार निवासी खैरी मसानिया जिला जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।



 सीआईए टोहाना की टीम एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में टोहाना में नरवाना रोड टी प्वाइंट के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांव बलियाला की ओर से एक इनोवा गाड़ी को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक गाड़ी को वापस मोडऩे लगा। पुलिस ने शक के



 आधार पर गाड़ी को रूकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने गाड़ी में रखे प्लास्टिक थैले की जांच की तो उसमें से 7610 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने



 दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पुछताछ व नशीली गोलियों के सप्लायर बारे पता कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद सेे

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





......

No comments:

Post a Comment