Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य जांच को लेकर कैम्प आयोजित, 50 वर्ष से अधिक आयु के 100 अधिक कर्मचारियों ने करवाई  जांच,



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 02 अक्तूबर।  पुलिस कर्मचारी अगर स्वयं स्वस्थ होंगे तभी वे बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सकेंगे। पुलिस कर्मचारियों के बेहतर


 स्वास्थ्य को लेकर जिला पुलिस द्वारा सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस लाइन में



 स्वास्थय जांच कैम्प की शुरुआत की गई। एसपी श्री राजेश कुमार व डीएसपी दलजीत सिंह ने स्वयं भी कैम्प में भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते हुए अन्य पुलिस कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित किया। कैम्प में 50



 वर्ष आयुवर्ग से ऊपर के पुलिस कर्मचारियों की आंखों व बीपी लेवल की जांच के साथ-साथ लिपिड प्रोफाइल व शुगर की जांच के लिए उनके खून के नमूने भी लिए गए और उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।


 मैडीकल कैम्प में 100 अधिक पुलिस कर्मचारियों ने अपने स्वास्थय की जांच करवाई।



 पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाने आऐ सभी पुलिस कर्मचारियों को कहा कि वे अपनी डीयूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थय का भी ध्यान रखें। उन्होनें कहा कि शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए सुबह-श्याम सैर, योगा आदी करें तथा अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाऐ। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का यह अभियान पूरे माह जारी रखेगा। हर वीकेंड पर इस तरह के कैम्प आयोजित कर पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य



 की जांच करवाई जाएगी और सैम्पल लिए जाएंगे। सैम्पल रिपोर्ट के आधार पर ही चिकित्सीय सलाह अनुसार कर्मचारियों का उपचार करवाया जाएगा। उन्होनें कैम्प में आऐ स्वास्थ्य अधिकारियों से भी पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य के बारे विचार विमर्श किया।



 कैम्प में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमेश, मुकेश कुमर फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स कोमल के अलावा रवि, केदार लाल, अजय, विकास औला, फकीर चंद, राजाराम आदि ने अपनी सेवाएं दी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट













,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


No comments:

Post a Comment