कैराना। पुलिस द्वारा अवैध आतिशबाजी व अवैध रूप से पटाखों के भंडार के खिलाफ अभियान चलाकर करीब 5 कुंतल बारूद व अवैध पटाखे तथा सामग्री बरामद की। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। 3 दिन पहले जगनपुर रोड स्थित रजबाहे की पटरी पर अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया था। जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई थी तथा 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा पुलिस को क्षेत्र में अवैध आतिशबाजी व भंडारण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। कैराना पुलिस द्वारा अभियान के तहत रविवार को गांव मवी में अवैध आतिशबाजी निर्माण व उसके भंडारण की सूचना पर छापेमार कार्यवाही की गई।
जहां से पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध पटाखा, पटाखा बनाने की सामग्री व कच्चे बारूद सहित दो आरोपियों अंजू निवासी ग्राम मवी थाना कैराना व गुलशन निवासी वार्ड नंबर 11 सब्जी मंडी पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से आरोपियों के दो साथी लियाकत निवासी वार्ड नंबर 11 सब्जी मंडी पानीपत व अहसान निवासी माझी कॉलोनी थाना किला जनपद पानीपत फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 4 पेटी बने हुए पटाखे, 24 पेटी मिश्रित फुलझड़ी, 20 पैकेट बोरी कार्टून व 5 कुंतल कच्चा बारूद बरामद किया । कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जानकारी हुई हैं कि उनके द्वारा गांव मवी में अवैध रूप से आतिशबाजी तैयार कर गांव पंजीठ की आतिशबाजी फैक्ट्री को सप्लाई देते थे, परंतु कुछ समय पहले पंजीठ में आतिशबाजी फैक्ट्री बंद हो गई थी। जिसके बाद आतिशबाजी की सप्लाई के लिए कैराना में संपर्क किया गया और राशिद की भूरा रोड स्थित आतिशबाजी फैक्ट्री में माल तैयार कर सप्लाई की जा रही थी। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment