कैराना ।कोतवाली पर तैनात एस एस आई राध्य श्याम ने पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत भूरा रोड़ पर अवैध अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट प्रकरण में वांछित मुख्य अभियुक्त राशिद सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण में पुलिस अभियुक्त रईस और रिजवान को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । रविवार को घटना के जिम्मेदार मुख्य अभियुक्त राशिद से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि उसके पास पटाखा बनाने एवं भण्डारण का लाइसेंस है,
जो सनोली पानीपत का है। परन्तु कुछ अरसे से फैक्ट्री सड़क निर्माण होने के कारण बन्द पड़ी है । जिसके चलते उसने कैराना में रिजवान के जरिये रईस आदि से पटाखे का काम करने की कहकर उनकी अचार बनाने की फैक्ट्री ली थी । इस फैक्ट्री में पटाखा बनाने के साथ ही उसके ताऊ के लड़के लियाकत और गुलशन द्वारा अवैध रूप से पटाखे बनाये गये पटाखे भी सप्लाई हो रहे थे । घटना दिनांक को पटाखों की पैकिंग की जा रही थी, कि अचानक धमाके के साथ माल में विस्फोट हो गया । पुलिस ने राशिद पुत्र इलियास निवासी म0न0-789/11 थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा जावेद पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला आलकला थाना कैराना जनपद शामली इकबाल पुत्र जमशेद, निवासी मोहल्ला आलकला थाना कैराना जनपद शामली ,गुलशन पुत्र शराफत निवासी म.नं. 1/11 पत्थर वाली गली थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा को कांधला तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment