Advertisement


 

फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स पुलिस ने 5 किलो 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गाड़ी सवार दो लोगों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 03 सितम्बर। एन्टी नारकोटिक फतेहाबाद इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम जॉन्सन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो गाड़ी सवार युवकों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो



 100 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। दोनों आरोपियों की पहचान देवेन्द्र उर्फ देवा निवासी बड़ोपल व हरी राम निवासी खजूरी जाटी के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। एन्टी नारकोटिक पुलिस टीम भुथन रोड़ मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिगं कर रहे थे। उसी दौरान भुथन कलां गांव की तरफ से आ रही गाड़ी को रुकवाकर चैक किया तो उसमें बैठे दो व्यक्तियों के पास से उक्त कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट   





......


No comments:

Post a Comment