सिरसा-03 अक्तूबर........पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है । जिला पुलिस द्वारा बीते सितंबर माह की अवधि के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत अनेक तस्करों को काबू कर करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस अवधि के दौरान जिला पुलिस के विभिंन थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 52 अभियोग दर्ज कर 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जा से करोड़ों रुपए की 863 ग्राम 47 मिलीग्राम हेरोइन,8 किलो 415 ग्राम अफीम,293 किलो 320 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त,एक किलो 35 ग्राम गांजा तथा 28190 नशीली प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई है । जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है परंतु ऑपरेशन क्लीन की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । जिला पुलिस द्वारा नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं आमजन को नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरुक भी किया जा रहा है । जिला की ग्राम पंचायतो सामाजिक सगंठनो,युवा क्लबो तथा आमजन का नशे के खिलाफ मुहिम में पूरा सहयोग मिल रहा है अगर जनता का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो और बेहतर परिणाम सामने आएंगे । जिला पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए एंटी ड्रग्स टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की बेखौफ होकर सूचना दें । इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा जारी किए गए एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर भी व्हाट्सएप व एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment