Advertisement

उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने के लिए अर्धसैनिक बलों की अब तक 12 कंपनियां सिरसा पंहुची,देखिऐ कितनी कंपनियां सिरसा पहुंचेगी ।

 


सिरसा-11अक्तूबर.......आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले ऐलनाबाद उप चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों से निपटने  वाली अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां अब तक सिरसा पंहुच चूकी है और करीब 30 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की  सिरसा और पहुंचेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है तथा इस संबंध में सिरसा पुलिस ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की व्यापक तैयारियां शुरु कर दी गई है । उन्होंने बताया कि चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंधों का इंतजाम किया जा रहा है । इसी के मध्यनजर जिला पुलिस के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल की और मांग की गई है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए अब तक 12 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की सिरसा पहुंच चुकी है   जिनको  ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा  व मल्लेकां क्षेत्रों में तैनात किया गया है जोकि स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी संभालेगी । उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियों को पूरी चौकसी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है तथा कहा गया है कि आम आदमी के साथ मैंत्रिपूर्ण व्यवहार करें ताकि उनमें सुरक्षा की भावना पैदा हो लेकिन उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ लगती राजस्थान सीमा पर पुलिस द्वारा चैकिंग बढ़ा दी गई है । इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चैक किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें ।



No comments:

Post a Comment