Advertisement


 

फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने अलग अलग दो मामलों में  23 बोतल  शराब सहित दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 



सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 15 अक्तूबर। शहर थाना के अतंगर्त बस अड्डा पुलिस चौकी टीम नें  शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए।  23 बोतल  शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।


 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम गश्त के दौरान सिरसा रोड़ पर मौजूद थी एक एक व्यक्ति सामने से प्लास्टिक का थैला लेकर आ रहा था पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास  12



 बोतल ठेका शराब मिली पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरे मामले में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान पाली होटल सिरसा रोड के पीछे से 11 बोतल शराब सहित काबू किया है ।दोनो आरोपियों की पहचान,

1. वेदप्रकाश पुत्र अमीचंद वासी योग नगर फतेहाबाद, 12 बोतल शराब 

,  2. इंद्रपाल पुत्र रामकुमार वासी अशोक नगर फतेहाबाद

11बोतल शराब

 के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई गई है।





सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 






......

No comments:

Post a Comment