Advertisement


 


 *स्मैक की तस्करी करता एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


सलाम खाकी न्यूज़ 


करनाल पुलिस 15 अक्टूबर 2021            कल दिनांक 14 अक्टूबर 2021 की रात को एएसआई संदीप कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी बल्ला अपनी टीम के साथ अपराध रोकथाम हेतु बल्ला से बालपवाना गांव जाने वाली सड़क पर एमडी स्कूल के पास मौजूद था कि उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सोनू वासी बल्ला जो पिछले काफी समय से स्मैक



 पीने और बेचने का काम करता है। इस समय सोनू स्मैक बेचने के लिए गांव बल्ला में अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस पर स्मैक बेचने के लिए आएगा। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा नजदीक रजवाहा गांव बल्ला पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस पार्टी को देख कर वापिस मुडकर भागने का प्रयास करने



 लगा। जिसको टीम द्वारा किसी तरह से काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने *अपना नाम सोनू उर्फ कांटा पुत्र राजवीर वासी नजदीक गिरडी वाला कुआं गांव बल्ला जिला करनाल* बताया। *आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पहले हुए लोवर की जेब में से 8.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।




        पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के किसी भूरा गांव से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि वह खुद भी स्मैक पीने का आदी है और अन्य लोगों को भी स्मैक महंगे दाम पर बेचता है। आरोपी को आज पेश अदालत करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दोराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व इस अवैध नशे की सप्लाई चैन का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट







****

No comments:

Post a Comment