*21वां दिन – पाठ 21(खुद बचें साइबर अपराधों से)।*
*कम्प्यूटर अथवा डिवाइस हैकिंग।*
सलाम खाकी न्यूज़
हैकिंग किसी कम्प्यूटर/डिवाइस तक अवैध तरीके से पहुंच बनाने की प्रक्रिया है। साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों जैसे फिशिंग लिंक, मालवेयर इत्यादि के माध्यम से पीडित के कम्प्यूटर/डिवाइस तक पहुंच बनाने के लिए हैकिंग का उपयोग करते हैं। हैकिंग के माध्यम से किसी व्यक्ति के कम्प्यूटर/डिवाइस में उपस्थित महत्वपुर्ण दस्तावेज, फोटो इत्यादि को चुराया जा सकता है या इनसे छेडछाड किया जा सकता है।
*बचाव के लिए सुझाव*
1.अपने कम्प्यूटर/लैपटॉप में हमेशा फायरवाल एवम् एंटी वायरस इंस्टाल रखें एवं इसे अधतन रखें। कभी भी किसी कॉपी किए गए एप या साफ्टवेयर को अपने कम्प्यूटर/लेपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड न करें।
2.अपने डिवाइस पर किसी भी प्रकार का पाइरेटेड साफ्टवेयर/एप्लीकेशन डाउनलोड या इंस्टॉल न करें।
3.अपने कम्प्यूटर से किसी बाहरी डिवाइस को जोडते समय उसे स्कैन जरूर करें ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
4.सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित वाई-फाई का प्रयोग करते वक्त सावधान व निजी तथा वितीय जानकारी अंकित करने वाले वेबसाईट पर लॉग ईन करने से बचें।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
...
No comments:
Post a Comment