Advertisement


 

फतेहाबाद ब्राहामण वाला पुलिस चौकी टीम  ने हेरोइन सहित दो बाइक सवार तस्करों को किया काबू।



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 अक्तूबर।  थाना सदर रतिया के अतंगर्त ब्राहामण वाला पुलिस चौकी टीम नें नाकाबंदी के दौरान हेरोइन तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को 5.15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।



 पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सिकन्दर सिहं  व हाकमसिह उर्फ बन्टी उर्फ निवासी बोहा मानसा (पंजाब) बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा।



 ब्राहामण पुलिस चौकी टीम एएसआई सज्ज्न सिहं के नेतृत्व में चौकी के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।



 उसी दौरान शहर रतिया की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों को शक के आधार पर रुकवाकर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 5.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।  


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से

 तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट


----------------------


No comments:

Post a Comment