व्यक्ति का रास्ता रोक मारपीट करने और गाड़ी छिनने के मामले में एक गिरफ्तार ।
अमित नामक व्यक्ति ने सिवानी थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह और उसका मित्र अपने गाँव गैन्डावास से सिवानी किसी कार्य से अपनी गाड़ी मे सिवानी जा रहे थे। गाँव के बस स्टैंड से कुछ व्यक्तियों ने उनका पीछा करना शुरू किया। उनका रास्ता रोक कर मारपीट कर गाड़ी छिन कर ले गए।
दिनांक 03/10/2021 को अभियोग में प्रभावी कायॆवाही करते हुए थाना सिवानी के उप निरिक्षक जगदीश चंद्र जी ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र दयाल सिहं वासी गैन्डावास के रूप में हुई है।
जांच इकाई द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।जहाँ से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिये है।
सलाम खाकी न्युज भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिहं की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment