ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक औरत को 6 ग्राम हेरोइन20000 रू कैश व मोबाइल कांटा सहित किया काबू !
जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक औरत से 6 ग्राम हेरोइन 20000 रू कैश व मोबाइल कांटा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुदेश रानी पत्नी लक्ष्मण राम वासी ढाणी तेजा सिंह सिरसा के रूप में हुई है।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम बराऐ गस्त व पड़ताल अपराध के जेजे कॉलोनी सिरसा से ढाणी तेजा सिंह की तरफ जा रहे थे जब कन्हैया आश्रम के टी प्वाइंट पर पहुंचे तो कन्हैया आश्रम वाली गली में एक औरत अपने दाहिने हाथ में टिफन लिए आती हुई दिखाई दी जो पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा कर वापस मुड़ने लगी तो उस औरत को महिला सिपाही की मदद से काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो चैक करने उपरोक्त महिला के हाथ में पकड़ें टीफन में से एक काले रंग के मोमी लिफाफे मे एक पारदर्शी पन्नी में हेरोइन 6 ग्राम 20000 रू कैश व मोबाइल कांटा बरामद हुआ
जिस पर आरोपी औरत के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 u/s 21/61/85 NDPS ACT थाना शहर सिरसा दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment