Advertisement


सीआईए सिरसा की टीम द्वारा 2 अवैध लोडेड पिस्तौलों सहित दो आरोपी काबू!


         जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए ईचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम ने अवैध असला रखने वालों पर कारवाई करते हुए रानियां से दो आरोपीयों के कब्जा से 32 बोर के 2 अवैध पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। 


             पकड़े गए आरोपीयो की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लवली उर्फ प्रीत पुत्र गुरचरन सिंह वासी धर्मपुरा व प्रभुराम उर्फ मांडिया पुत्र चाणराम वासी संतोखपुरा जिला सिरसा के रूप में हुई है।  

          

               सीआईए सिरसा की एक टीम HC सन्दीप के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध बस अड्डा रानिया पर मौजुद थे तो मुखबरी मिली कि अनाज मंडी रानिया के पास दो नोजवान लड़के अपनी कार आल्टो 800 नंबर HR22P 8058 में नाजायज असले के साथ रुके हुए है फोरी रेड की जावे तो काबू आ सकते हैं टीम सीआईए ने मुख़बरी को सही मानकर रैड की ओर दोनो लड़कों को गाड़ी में बैठे बिठाए ही काबू किया तथा नियमानुसार तलाशी ली तो दोनो के पास एक-एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व 2 कारतूस बरामद हुए ।


         जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ धारा 25/54/59 Arms Act. के तहत थाना रानियां में मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है 

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment