मुजफ्फरनगर।महिला थाना में तैनात दो दारोगा प्रेमचंद सिंह व संतोष चौधरी आज रिटायर्ड हो गए हैं। जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार व महिला थानाप्रभारी निधि चौधरी व समस्त स्टाफ ने रिटायर्ड दारोगाओ को भावभीनी विदाई दी।
सी ओ सिटी कुलदीप कुमार व महिला थानाप्रभारी निधि चौधरी ने फूल माला पहना कर व उपहार देकर विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर सी ओ सिटी कुलदीप कुमार ने कहा कि संतोष व प्रेमचंद का कार्यकाल सराहनीय रहा तथा कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में इन्हें याद किया जाएगा।
तो वही थानाप्रभारी महिला निधि चौधरी ने कहा कि एस आई संतोष व प्रेमचंद को जो भी जिम्मेवारी दी गई उसे पूरी ईमानदारी से किया हैं रिटायर्ड होने के एक दिन पहले तक इन्होंने ड्यूटी को बखूबी अंजाम दिया है और कभी भी वर्दी पर दाग लगने नहीं दिया।
यह सभी के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर महिला थाना का पूरा स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने दोनो उपनिरीक्षको के कार्य की प्रशंसा की
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment