कैराना। रिश्तेदारी में आई एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेलते हुए गुम हो गई थी। पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई मासूम बच्ची को तलाश कर उसके परिजनों को सकुशल लौटा दिया।
जनपद सहारनपुर के मोहल्ला नखासा बाजार निवासी महिला शबीना कैराना नगर के खूरगान रोड पर चांद मस्जिद के निकट अपनी बहन शबनम के यहां आई हुई थी। बृहस्पतिवार की सुबह महिला शबीना की 4 वर्षीय बेटी हबीबा घर के बाहर खेल रही थी।
खेलते हुए मासूम बच्ची गुम हो गई। परिजनों द्वारा मासूम बच्चे को काफी तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद परिजनों ने मासूम बच्ची के गुम होने की सूचना इमाम गेट चौंकी प्रभारी राहुल कादयान को दी।
पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत मासूम बच्ची को तलाश कर बरामद कर लिया। पुलिस ने मासूम बच्ची को उसकी माता को सकुशल लौटा दिया। वहीं पुलिस द्वारा गुम हुई बच्ची को सकुशल बरामद करने के बाद महिला व उसके परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment