Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने राज मिस्त्री का मोबाईल चोरी मामले में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी शुदा मोबाईल बरामद


फतेहाबाद, 2 सितम्बर। सदर फतेहाबाद पुलिस ने मोबाईल चोरी मामले में कार्यवाही कते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोबाईल चोरी के आरोपी लक्ष्मण उर्फ कालू निवासी हिजरवां कलां को उसके गांव से गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया था। जबकि चोरी का मोबाईल रखने के आरोप में रमेश निवासी हिजरावां कलां को भी कल गिरफ्तार कर उसके कब्जे में चोरीशुदा मोबाईल बरामद कर लिया है। चोरी किया मोबाईल बारे आरोपी लक्ष्मण उर्फ कालू ने बताया था कि उसने वह मोबाईल हिजरावां कलां के रमेश को बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी निवासी हिजरावां कलां ने मोबाईल चोरी बारे पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह गांव में चिनाई का काम करता और लक्ष्मण उर्फ कालू भी उसके साथ काम करता है। इसी दौरान काम करते समय उसने मेरा मोबाईल फोन चोरी कर लिया था।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment