Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने दुकान से चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा नगदी बरामद



फतेहाबाद, 2 सितम्बर। थाना सदर फतेहाबाद ने दुकान से चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुकान से चोरी की नगदी को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी लवप्रित सिहं उर्फ लव कुमार निवासी हिजरवां कलां को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस बारे हिजरावा कंला निवासी राजकुमार ने शिकायत में बताया कि मेरी माता दुकान पर थी किसी कारण मेरी माता की आँख लग गई औऱ उसी दौरान उक्त आरोपी अन्य साथी के साथ बाइक पर दुकान पर आया और गल्ले से नगदी निकाल कर ले गया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को हिजरवां कलां से गिरफ्तार कर चोरीशुदा नगदी बरामद कर ली है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार



No comments:

Post a Comment