फतेहाबाद भट्टू कलां पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त के सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 सितम्बर। नशा तस्करी की धरपकड़ करते हुए थाना भट्टूकलां पुलिस ने कार सवार दो युवक सुरेन्द्र निवासी
पीलीमंदौरी तथा रोहताश कुमार निवासी मेहूवाला को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पकड़े गऐ दोनों आरोपियों से 17 किलो 200 कचरा डोडा पोस्त बरामद कर इनके खिलाफ एनडीपीएस
एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने सुरेन्द्र को पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की थी। आरोपी ने पुछताछ में बताया था कि यह कचरा डोडा पोस्त मुकेश उर्फ
बलराज निवासी पिलीमंदोरी ने हमें दिलवाया था। पुलिस ने उक्त आरोपी को सप्लायर के आरोप में गिरफ्तार कर नगदी बरामद
की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
भट्टू ब्लाक
प्रभारी प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment