फतेहाबाद पुलिस ने महिला के छीना-झपटी के आरोपी को किया गिरफ्तार, मंगलसूत्र बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 08 सितम्बर। टोहाना शहर में एक महिला से छीना झपटी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान अमरीक निवासी दमकौरा रोड, टोहाना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से छीने गए मंगलसूत्र को बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हिसार जेल भेज दिया गया। इस बारे पुलिस ने
बिते कल गीता कालोनी टोहान निवासी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। महिला ने कहा था कि जब वह बाजार से घर जा रही थी तो बस स्टैण्ड के पास एक युवक ने उसके गले से झपटा मारकर मंगल सूत्र छीन लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------------
No comments:
Post a Comment