अहमदाबाद जा रहे ट्रक चालक को 3 बदमाशों ने लूटा, हजारों रुपए लेकर हुए फरारसलाम खाकी न्यूज
नेशनल हाइवे 71 पर अलसुबह तीन बदमाशों ने अहमदाबाद जा रहे एक ट्रक को रोककर चालक के साथ लूटपाट की और फरार हो गए। घटना मांढैया पुल के समीप अलसुबह करीब तीन-साढ़े तीन बजे बदमाशों ने अंजाम दी। नूंह जिले के गांव फकरपुर खोरी निवासी ट्रक चालक सम्मी ने बताया कि वह पानीपत से कपड़े भरकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। जब वह मांढैया के पास पहुंचा तो वहां सडक़ पर काम चलने के कारण उसने रफ्तार कम कर ली।
इसी बीच वहां पर हाथों में लट्ठ लेकर 3 युवक नजर आए वह कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने ट्रक रूकवाया और अंदर आ गए। इसके बाद बदमाशों ने सम्मी के साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 33 हजार रुपए नकद लूटकर मौके से फरार हो गए। वारदात उपरांत सम्मी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने नाकाबंदी की और सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढऩे से पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। इसके बाद पुलिस अभी तक कोई ठोस कदम उठाने में विफल रही है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment