Advertisement

प्रशिक्षु निशानेबाजों ने साधे सटीक निशाने, स्वर्ण पदक जीता : एसपी सुकीर्ति माधव ने निशानेबाजों को किया सम्मानित


शामली। सतेन्द्र कुमार शूटिंग अकादमी दादरी गौतमबुद्धनगर मे 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक आयोजित 13वीं प्री यू पी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शामली राईफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाजो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा सहित टीम वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता। मंगलवार को शामली पहुंचने पर होनहार खिलाडी को एसपी सुकीर्ति माधव ने सम्मानित किया। शामली राईफल क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षु निशानेबाज काकानगर निवासी वंश चौधरी ने 284/300 अंकों के साथ एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। साथ ही टीम वर्ग में शामली जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए वंश चौधरी, ऋषभ चौधरी एवं जतिन निर्वाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।

मंगलवार को शामली पहुंचने पर एसपी सुकीर्ति माधव ने निशानेबाजों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि शामली के युवा खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जनपद का मान बढा रहे है जोकि सभी के लिये प्रशंसा का विषय है। ये खिलाडी हमेशा ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे सबकी ऐसी ही कामना है। क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि प्री स्टेट कम्पीटिशन मे उत्तर प्रदेश के लगभग 2000 निशानेबाजो ने प्रतिभाग किया।

शामली से पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ ही मधुर श्योरण, अर्चित बालियान, आर्यन रावल, पारस राठी, अक्षित निर्वाल ने भी 44 वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है जोकि 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होगा।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment