*गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दोषी पाये जाने पर 4 को आजीवन कारावास व एक लाख रूपये जुर्माना।*
सलाम खाकी न्यूज़
जीन्द पुलिस, दिनांक 05.06.2017 को आनन्द वासी शिव कालोनी जीन्द की रोहतक रोड पर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस ने आरोपी राजकुमार वासी एकता नगर जुलाना, भानू वासी मनसा राम पार्क उतम नगर दिल्ली, बनारसी उर्फ काला वासी
गतौली, बिजेन्द्र उर्फ नहला वासी गतौली जोगेन्द्र उर्फ जोगी वासी विश्वास नगर पानीपत को गिरफतार करके अदातल में पेश किया। जीन्द पुलिस व राज्य अपराध शाखा द्वारा अनुसंधान कार्य अमल में लाया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य इक्त्रीत करके अदालत में पेश किए जिनके फलस्वरूप अदातल सुभाष सिरोही ए.एस.जे जीन्द ने उपरोक्त आरोपियों राजकुमार, बनारसी, विजेन्द्र, जोगेन्द्र को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा व एक-एक लाख रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी भानू वासी मानसा पार्क उतम नगर दिल्ली को 2 साल कैद व 5000 रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment