रतिया शहर थाना पुलिस ने खेतों से केबल चोरी मामले को कुछ ही घटों में सुलझाया,
एक आरोपी गिरफ्तार,
चोरी शुदा केबल बरामद
आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर केबल चोरी के अन्य मामलों में की जाएगी पुछताछ
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 11 सितम्बर। रतिया पुलिस ने रतिया के खेतों में केबल चोरी के मामले में तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए मामले को कुछ ही घटों में सुलझाकर इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी हरदीप उर्फ धानू निवासी अहरवा से चोरी शुदा केबल को बरामद कर लिया है। शहर रतिया में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी को माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान इस चोरी की वारदात में शामिल अन्य लोगों की पहचान व केबल चोरी के अन्य मामलों में गहनता से पुछताछ की जाएगी। इस बारे गांव अहरवां के सेवा सिंह ने
शिकायत में कहा था कि मेरे खेत से तीन अज्ञात व्यक्ति ट्यबवैल से मोटर की तार काटकर चोरी कर ले गये है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हरदीप उर्फ धानू को गांव
हमजापुर बस अड्डा से चोरी की वारदात में प्रयोद बाइक व चोरीशुदा 100 फूट केबल तार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी केबल को कही बेचने की फिराक में था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी हरपाल सिंह की रिपोर्ट
------------------
No comments:
Post a Comment