सिरसा-10 सितंबर.........अपने कर्तव्य का बेहतर ढ़ग से निर्वहन करें ताकि व्यक्ति दूसरों के लिए भी मिशाल बन जाए । उक्त विचार पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने चौधरी देवी लाल विश्वविधालय के गेट नंबर एक पर तैनात सजग प्रहरी (गार्ड) जसबंत सिंह को अपनी डयूटी को पूरी सजगता व सतर्कता से करने के लिए सम्मानित करने के उपरांत व्यक्त किए । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गार्ड जसबंत सिंह को प्रशंसा पत्र व नगद इनाम देकर सम्मानित किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान जिला पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली जांचने के लिए वे कई बार प्राइवेट वाहन व सादी वर्दी में चौधरी देवी लाल विश्वविधालय से होकर निकले । उन्होंने बताया कि गार्ड जसबंत सिंह ने अनेक बार उनके वाहन को रोककर बारीकी से चैक किया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कर्मी की डयूटी के प्रति सवेंदशीलता को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है । उन्होंने कहा कि अन्य सुरक्षा कर्मी भी गार्ड जसबंत सिंह से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन करें ताकि कोई असमाजिक तत्व विश्वविधालय परिसर में घुसने की कोशिश ना करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा कर्मी चाहे किसी भी जगह पर तैनात हो आमजन से मधुर व्यवहार करें और अपनी डयूटी पर सजग व सतर्क रहें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाहें रखें । उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भी सुरक्षा कर्मियों की डयूटी लगाई जाए वंहा पर सहरानीय कार्य कर विभाग की छवि के लिए काम करें ताकि वंहा के लोग उन्हें हमेशा याद रखें ।
No comments:
Post a Comment