Advertisement


 



हिसार पुलिस ने*46.75 ग्राम  हेरोइन/चिट्ठा सहित एक तस्कर को किया काबू*



सलाम खाकी न्यूज़



   हिसार पुलिस 13 सितंबर 

  पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव पीरावाली से एक व्यक्ति को 46 ग्राम 75 किलोग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित काबू किया है। 




   उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि पीरावाली निवासी रविन्द्र सिंह,   गाँव पीरावाली स्थित अपने मकान के पास हेरोइन/चिट्ठा बेच रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के गाँव पीरावाली पहुंची तो एक मकान के पास एक नोजवान लडक खड़ा 


 दिखाई दिया, जो पुलिस गाडी को देखकर एक दम घबराकर वापस जाने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने उसे शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम  पीरावाली निवासी रविन्द्र सिंह बताया। नियमानुसार पुलिस उप अधीक्षक श्री अभिमन्यु लोहान, एचपीएस की


 मोजुदगी में तलाशी लेने पर रविंद्र के लोअर की जेब से एक सफेद रंग की पारदर्शी थैली से 46.75 ग्राम  हेरोइन/चिट्ठा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्ठा को कब्जा पुलिस लेकर रविंद्र के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ से 

ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट






.

.

No comments:

Post a Comment