Advertisement


विधायक ने गांव जल्लोपुर में पार्क व खेल के मैदान की रखी आधारशिला, 18 लाख 35 हजार रुपये होंगे खर्च

-खेल मैदान व पार्क का निर्माण होने पर क्षेत्र के युवाओं को मिलेंगी बेहतर खेल सुविधाएं : लक्ष्मण नापा



सलाम खाकी न्यूज़




रतिया, 13 सितंबर।

विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार को गांव जल्लोपुर में खेल के मैदान व पार्क के निर्माण की आधारशिला रखीं। विधायक ने नारियल फोडक़र विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया। इस खेल मैदान व पार्क के निर्माण पर 18 लाख 35 हजार 133 रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने नागरिकों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर उनका समाधान किया।




विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले नागरिकों व युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में नागपुर ब्लॉक के गांव जल्लोपुर में


 मनरेगा स्कीम के तहत पार्क व खेल के मैदान के निर्माण का शुभारंभ किया गया है। विधायक ने कहा कि इस खेल मैदान व पार्क के निर्माण पर 18 लाख 35 हजार 133 रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल मैदान व पार्क का निर्माण होने पर क्षेत्र के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया हो पाएगी। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से भी आह्वान किया कि वे पार्क व खेल के मैदान का निर्माण होने पर खेल गतिविधियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 


खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम शुरू किए है। इस मौके पर एबीपीओ रणधीर सिंह फौगाट, जेई संदीप, समाजसेवी प्रवीण जग्गा, प्रिंस, कुलदीप लांबा, सुमित नापा, संजय नापा व पवन नापा उपस्थित रहे।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से 

तहसील प्रभारी

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट







......

No comments:

Post a Comment