Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने मनी एक्सचेंज दफ्तर से लूट मामले में विदेशी करंसी व अन्य सामान को किया बरामद 



सलाम खाकी न्यूज़





फतेहाबाद, 13 सितम्बर। लाल बत्ती चौक स्थित मनी एक्सचेंज के दफ्तर में एक युवक पर हमला कर लूट के मामले में सीआईए पुलिस फतेहाबाद ने पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई विदेशी करंसी जिसमें 1000 यूरो व 200 डॉलर के अलावा 10 हजार रुपये की भारतीय करंसी, डीवीआर, वारदात में प्रयुक्त खिलौना टाइप पिस्तौल व बाइक को बरामद कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सुरेन्द्र कुमार उर्फ करण निवासी मुसेअहली व सुरेन्द्र उर्फ छिन्दा निवासी बनावाली सोत्तर को रिमांड अवधि खत्म होने पर


 माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा जाएगा। इस मामले में एक आरोपी कमलदीप उर्फ दीपू निवासी नकटा को पहले ही गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 हजार रुपऐ व वारदात में प्रयोग चाकू को बरामद किया था। इस बारे पुलिस ने 1 सितम्बर को एमसी कालोनी निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि लाल बत्ती चौक स्थित उसके मनी ट्रांसफर दफ्तर में तीन अज्ञात युवक घुस आए और




 उसके साथ मारपिट कर काऊंटर की दराज से नगदी भारतीय व विदेशी करंसी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी व समान बरामद कर लिया है।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट





......

No comments:

Post a Comment