*जमीनी झगडे में गोली मारकर हत्या करने के आरोप में दोषी पाये जाने पर 3 को आजीवन कारावास व 10000रूपये जुर्माना।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 22 सितंबर 2021
जीन्द पुलिस, दिनांक 21.07.2016 को गांव निडानी में जमीनी विवाद के कारण हुए झगडे में आरोपियों ने मंगल वासी निडानी की गोली मार कर हत्या कर दी थी इसी झगडे के
दौरान राजबीर की लडकी पूजा को भी गोली लगी थी जिस पर थाना सदर जीन्द में आरोपी राजेश वासी निडानी, सुरजाराम वासी निडानी, मोनू वासी
जुलेहडा व कृष्ण वासी जुलेहडा के खिलाफ कृष्ण वासी रघवीर के ब्यान पर मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान कार्य थाना सदर में निरिक्षक धर्मबीर सिहं द्वारा अमल में लाया गया।
*निरिक्षक धर्मबीर सिहं* ने आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य इक्त्रीत करके अदालत में पेश किए जिनके फलस्वरूप अदातल समरजीत सिहं ए.एस.जे जीन्द ने उपरोक्त आरोपियों राजेश, मोनू व कृष्ण को धारा 302 आई.पी.सी के तहत आजीवन कारावास की सजा व 10000रूपये जुर्माना की सजा, धारा 307 आई.पी.सी में 5 साल कैद व 5 हजार रूपये जुर्माना, व धारा 323
आई.पी.सी में 6 माह सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त आरोपी कृष्ण उपरोक्त को शस्त्र अधिनियम में दोषी मानते हुए 3 वर्ष कैद व 2 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट।
.....
No comments:
Post a Comment