सिरसा-23 सितम्बर.......पुलिस अपने स्तर पर अपराध और अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रही है परंतु आमजन पुलिस का सहयोग करें और पूरी सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की पुनरावृति न होने पाए । उक्त विचार कीर्ति नगर चोकी प्रभारी सतीश चावला ने आज अॉटो मार्केट के सभी प्रकार को दुकानदारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें । चोकी प्रभारी ने कहा कि सभी दुकानदार मार्केट में गार्ड एंव चौकीदार की व्यवस्था करें तथा उनकी सूची चोकी में दें ताकि रात्रि गश्त के दौरान उन्हें चैक किया जा सकें ।
उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपनी दुकानों पर किसी भी प्रकार की नशीली प्रतिबंधित दवाई न बेचे । इस अवसर पर चोकी प्रभारी ने विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप संचालकों से भी कहा कि अगर उनके पास कोई वाहन बिक्री के लिए आता है और उन्हे संदिग्ध मामला नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ।
सभी दुकानदारों को संबोधित करते हुए चोकी प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है इसलिए नशा बेचने वालों की सूचना बेखोफ होकर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकें । इस अवसर पर सभी दुकानदारों ने चोकी प्रभारी को विश्वास दिलाया कि सभी दुकानदार सुरक्षा नियमों का पालन कर पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे ।
No comments:
Post a Comment