कहा :- कार मुक्त दिवस पर निजी वाहनों का उपयोग न करें और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सरंक्षित करें ।
साइकिल,पैदल चलना तथा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ।
सिरसा-22 सितंबर............ विश्व कार मुक्त दिवस पर निजी वाहनों का उपयोग न करें और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सरक्षिंत रखें । उक्त विचार पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आज विश्व कार मुक्त दिवस पर अपने आवास से पैदल चलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पंहुचने के उपरांत व्यक्त किए । उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को विश्व भर में कार फ्री डे मनाया जाता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर वर्ष आज का दिन पर्यावरण संरक्षण के उद्धेश्य से पूरे विश्व में माना जाता है । उन्होंने कार फ्री डे को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि विश्व कार मुक्त दिवस के दिन कम दूरी पर जाने के लिए पैदल जा सकते है । उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा के अलावा साइकिल का भी प्रयोग किया जा सकता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन विश्व कार मुक्त दिवस पर अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी प्रयोग करें । उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि आज कार मुक्त दिवस पर अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की जाए तथा आम लोगों को भी कार मुक्त दिवस के बारे में जागरुक किया जाए । उन्होंने कहा कि मोटर चालकों को एक दिन के लिए अपनी कार को नही चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से दुनिया भर में 22 सितंबर को कार मुक्त दिवस के रुप में मनाया जाता है । जैसा कि इसके नाम से पता चलता है इस दिन कार मुक्त होने के फायदे को सामने लाने और लोगों को जागरुक करने का एक मौका होता है इसमें वायु प्रदूषण कम करना और सुरक्षित वातावरण में पैदल चलने और साइकिल चलाने को बढ़ावा देना शामिल है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि विश्व कार मुक्त दिवस मनाने का उद्धेश्य लोगों में पर्यावरण के सरंक्षण के प्रति जागरुकता लाना तथा लोगों को वाहनों से होने वाले प्रदुषण के बारे में समझाकर जागरुक करना है ।
No comments:
Post a Comment