Advertisement


 


 करनाल : असंध सीआईए पुलिस ने*एक अवैध रिवॉल्वर  व तेरह जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,* 



सलाम खाकी न्यूज़


करनाल पुलिस  24 सितम्बर 2021        कल दिनांक 23.09.2021 को शाम के समय सीआईए असंध की टीम अपराध रोकथाम हेतु सालवन चौक असंध पर मौजूद थी कि उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि *आरोपी मनजीत कुमार उर्फ मंजु पुत्र सतपाल सिंह वासी वार्ड न0.6 इन्द्रा



 कालोनी असंध* जिसके पास अवैध हथियार है, इस समय रत्तक चौक के पास करनाल जाने के लिये बस के इंतजार में खडा है। अगर फौरी तौर पर दबिस दी जाये तो आरोपी अवैध हथियार के साथ काबू आ सकता है। जिस पर मुख्य सिपाही खेमचन्द सीआईए असंध की अध्यक्षता में टीम



 द्वारा आरोपी मनजीत उपरोक्त को पकड़ने के लिये रत्तर चौक पर दबिस दी गई, तो आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। *तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर 32 बोर व रिवाल्वर की चकरी में से तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।





आरोपी से पूछताछ से जांच में खुलासा हुआ कि उसने उपरोक्त रिवाल्वर को *अमृतपाल पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी गांव मर्दानखेडी जिला करनाल* से पन्द्रह हजार रूप्ये में खरीदी थी। जांच में पाया कि अमृतपाल को उसके चाचा बलविन्द्र ने गोद लिया हुआ था और यह रिवाल्वर अमृतपाल के असली पिता गुरमेज की लाइसेंसी रिवाल्वर थी। जिसने आर्थिक तंगी के कारण रिवाल्वर को आरोपी मनजीत को बेच दी थी। अमृतपाल का आरोपी



 मनजीत को रिवाल्वर के साथ तेरह जिंदा कारतूस देने का सौदा हुआ था। जिस बिनाह पर आरोपी अमृतपाल को भी आज सीआईए असंध की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। *जिसके कब्जे से उसके घर से 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।* आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह


No comments:

Post a Comment