फतेहाबाद सदर पुलिस ने 28 बोतल नाजायज शराब व 200 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 27 अगस्त। सदर फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज शराब निकालने व रखने के मामले में कार्यवाही करते हुए भिरडाना के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके कब्जे से 28 बोतल
नाजायज शराब व 200 लीटर लाहन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सदर पुलिस टीम गश्त के दौरान बस अड्डा भिरडाना
मौजूद थी कि उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने मकान के साथ लगते प्लाट में नाजायज शराब बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और वहा से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 28 बोतल नाजायज शराब व 200 लीटर लाहन बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
-------------
No comments:
Post a Comment