Advertisement

 रोहतक में नकाबपोश बदमाश ने किया इंजीनियर के घर में घुसने का प्रयास, पीछा करने पर की फायरिंग




 शहर की जनता कालोनी में रविवार देर रात नकाबपोश आरोपित ने कंप्यूटर इंजीनियर के घर में घुसने का प्रयास किया। पीछा करने पर आरोपित अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जनता कालोनी के रहने वाले अमित रोहिल्ला ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर की नौकरी करता है। रविवार रात वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात करीब 11 बजे घर के बाहर लगी घंटी बजी। जिसे सुनकर अमित अौर उनकी पत्नी पूनम की नींद खुल गई। उन्होंने गेट के अंदर की तरफ लगे कैमरे की स्क्रीन में देखा तो बाहर एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए खड़ा था। जो कुछ देर बाद मकान के पास गली में नगर निगम की बेंच पर जाकर बैठ गया। युवक की मंशा भांपकर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। करीब 10 मिनट बाद पड़ोसी वीरेंद्र अपनी गाड़ी लेकर आए, जिसके बाद अमित मकान से बाहर निकला।


सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment