Advertisement

 


फतेहाबाद पुलिस ने घर से नगदी व जेवरात चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा समान बरामद

फतेहाबाद, 6 अगस्त। सदर टोहाना पुलिस ने घर से नगदी व जेवरात चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान नरेन्द्र उर्फ नन्हा व सोनू निवासी गांव समैण के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी की नगदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को आज कार्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने 27 जुलाई को समैण की एक महिला के ब्यान पर चोरी का मामला दर्ज किया था आरोप था कि जब वह अपने घर पर सोई हुई थी तो उक्त आरोपी उसके मकान में घुसकर नगदी व उसके कानों की ले गये थे। इस पर एसआई गुलाब सिहं ने कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में उक्त दोनों आरोपियों को ललोदा मोड़ समैण से काबू किया है। जबकि वारदात में शामिल इनका तीसरा साथी को पुलिस तलाश कर रही है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment