Advertisement




*हिसार सिविल लाइन थाना ने  मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार*



इसके साथ ही थाना सिविल लाइन हिसार की पुलिस टीम ने सेक्टर 13 से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पटेल नगर हिसार निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 


सलाम खाकी न्यूज़


   हिसार पुलिस 6 अगस्त 

     पुलिस चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स की पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में प्रताप नगर हिसार निवासी नवदीप उर्फ सोनू को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 326 दिनाक 30.07.2021 में गिरफ्तार किया गया हैं । मिर्जापुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिनी सचिवालय हिसार से उसकी मोटरसाइकिल चुराने के संबंध में शिकायत दी थी जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी से मोटरसाइकिल के टायर रिम सहित बरामद है। चोरी शुदा मोटरसाइकिल पहले ही बरामद किया जा चुका है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।






इसके साथ ही थाना सिविल लाइन हिसार की पुलिस टीम ने सेक्टर 13 से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पटेल नगर हिसार निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 




      पुलिस थाना सिविल लाइन हिसार में भरोखा जिला सिरसा निवासी संदीप कुमार ने सेक्टर 13 हिसार से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी जिस पर अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.....

No comments:

Post a Comment