फतेहाबाद भट्टू कलां पुलिस ने मन्दिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी शुदा समान बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 26 अगस्त। थाना भट्टूकलां पुलिस ने गांव ढ़िगसरा में पाबू जी महाराज के मन्दिर से चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप में सुरेन्द्र निवासी गांव ढ़िगसरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मन्दिर से चोरी शुदा पानी की मोटर को बरामद किया है। आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया।
इस मामले में पुलिस ने सुनिल कुमार निवासी ढ़िगसरा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि वह पाबू जी महाराज के मन्दिर मे सेवा करता है और वही से रात के समय उक्त व्यक्ति पानी की
मोटर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी शुदा पानी की मोटर को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद
भट्टू ब्लाक प्रभारी
प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट
-----------------------



No comments:
Post a Comment