Advertisement

वीरता बहादुरी जोश और जज्बे के लिए पहचाने जाते एस आई जर्रार हुसैन


बिजनौर। पुलिस विभाग में रहकर अपनी लंबी सराहनीय एवं उत्कर्ष सेवा देने वाले जर्रार हुसैन अपने आप में किसी परिचय के मोहताज नहीं है इन्होंने अपनी लंबी सर्विस में बहुत उतार-चढ़ाव और परिवर्तन देखे हैं लेकिन अपनी हिम्मत हौसले और ताकत के साथ-साथ बुद्धिमत्ता के आधार पर काम करते हुए अपनी अदम्य एवं बेहतरीन शैली का परिचय दिया है। इनके सीने पर लगे मेडल इस बात के प्रतीक हैं कि इन्होंने कर्तव्य एवं अपने फर्ज को निभाते हुए बाखुबी ड्यूटी को अंजाम दिया है इनका पूरा कैरियर उपलब्धियों एवं अच्छे कार्य से भरा पड़ा है यदि उन सब की चर्चा करने जाएं तो बहुत विस्तृत बात हो सकती है।एस आई जर्रार हुसैन 

राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं व 15  अगस्त  2015 को  सराहनीय सेवा मेडल तो वही 26 जनवरी 2016 को  सिल्वर डीजी  प्रशंशा चिन्ह तथा 26 जनवरी 2017 को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल वीरता के लिए 26 जनवरी 2018 को डीजी प्रशंशा चिन्ह गोल्ड 15 अगस्त 2019 को ग्रह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्क्रष्ट मेडल मंजूर हुआ था जो अब 15 अगस्त  2021 को पुलिस लाइन बिजनौर में  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह  दुवारा दिया गया।

लेकिन संक्षिप्त में इतना ही कहना चाहेंगे कि जर्रार हुसैन पुलिस विभाग के लिए एक शान है जो कर्तव्य परायणता की एक जीती जागती मिसाल है जिला बिजनौर के शहर कोतवाली में तैनात रहते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा अपनी कार्यप्रणाली से उम्र के इस पड़ाव पर भी उसी जोश और जज्बे के साथ अपने लक्ष्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment