Advertisement

आगरा प्रशासन का बयान निकली झूठी जहरीली शराब में ही हुई थी मौतें फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा


अलीगढ़ के बाद आगरा में जहरीली शराब का बड़ा कांड सामने आया है ग्रामीण क्षेत्रों मैं बिक रही है जहरीली शराब के पीने से अब तक 10 ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया है पूरा मामला आईने की तरह साफ है लेकिन अपनी जान बचाने के लिए पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग इस मामले को दबाने में लगे हैं बुधवार रात विसरॉ में हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट से जहरीली शराब से  मौतों की हुई पुष्टि हुई एडीजी राजीव कुमार ने सख्त रुख अपना लिया एडीजी ने तुरंत अपना चाबुक चलाना शुरु कर दिया  इंस्पेक्टर डोकी अशोक कुमार इंपेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी और थाना अध्यक्ष शमशाबाद राजकुमार गिरी   समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया एडीजी आबकारी विभाग के दो निरीक्षकों तीन सिपाहियों को निलंबन की संतुष्टि की है बताया जा रहा है कि मामला माननीय मुख्यमंत्री के कानों तक पहुंच गया था उनके सख्त रवैया के बाद इस कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया नहीं तो जिला अधिकारी तो ग्रामीण मौत  जहरीली शराब के सेवन ना होने की बात कर रहे हैं

यह निलंबित हुए

इंस्पेक्टर ताजगंज उमेश चंद्र त्रिपाठी, कुलदीप मलिक प्रभारी एकता चौकी, अरुण कुमार बीट आरक्षी, देवरिया थाना थाना ताजगंज इंस्पेक्टर  डॉकी अशोक कुमार, सोमवीर बीट आरक्षी, कोलारा थाना डौकी थाना डौकी मुख्य आरक्षी जगजीत सिंह थाना डौकी थाना शमशाबाद राजकुमार गिरी उदय प्रताप वीर आरक्षी । सलाम ख़ाकी न्यूज़ आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment