फतेहाबाद टोहाना शहर पुलिस ने महिला की हत्या मामले को सुलझाया, आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 8 अगस्त। शहर टोहाना पुलिस ने गुमसुदगी के बाद हत्या मामले को सुलझाते हुए टोहाना के राजनगर में रहने वाली दिव्यांग महिला को नहर में
फैंककर उसकी हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के गांव लैहल कलां निवासी संदीप उर्फ
बारू के रूप में हुई है। मृतक महिला आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और रिमांड के
दौरान वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। टोहाना शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने
बताया कि इस बारे पुलिस ने 28 जुलाई को मृतक महिला अमृतकौर के लड़के जग्गा सिंह निवासी राजनगर टोहाना की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में जग्गा सिंह ने कहा था कि उसकी माता संदीप उर्फ बारू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में राजनगर में रहती थी। संदीप अमृतकौर के चरित्र पर शक करता था। इसी के चलते 27 जुलाई को संदीप अमृतकौर को
मोटरसाइकिल पर बिठाकर पैसे निकलवाने के बहाने अपने साथ ले गया और कुदनी हैड के पास नहर में धक्का देकर गिराने का आरोप है। बाद में डबवाली में एक महिला का शव बरामद हुआ। उसकी शिनाख्त अमृतकौर के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने पहले गुमसुदगी का मामला दर्ज किया था बाद में संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गत दिवस उसे गिरफ्तार कर लिया और रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment