Advertisement



*हिसार सिविल लाइन थाना ने ऑटो सवार व्यक्ति से मारपीट कर छीना झपटी के मामले में आरोपी ऑटो चालक को किया गिरफ्तार*


सलाम खाकी न्यूज़


  हिसार पुलिस 8 अगस्त     पुलिस चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स की पुलिस टीम ने 31.07.2021 की रात्रि को कैमरी रोड पर ऑटो सवार व्यक्ति से मारपीट कर नकदी नगदी छीनने के मामले ऑटो चालक गंगवा हाल चंदर लोक कॉलोनी निवासी




 राजकुमार  को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 379बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 329 दिनाक 01.08.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग ऑटो  रिक्शा




 बरामद किया है। पुलिस चौकी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी आनंद पाल की शिकायत पर  अभियोग अंकित किया गया था।  ऑटो चालक राजकुमार ने अपने दो साथियों सहित कैमरी रोड पर




 किसी सुनसान जगह पर अपने ऑटो में सवार आनंदपाल से मारपीट कर आधारकार्ड , 1600 रुपए और एटीएम कार्ड छीन लिए थे। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट







.........

No comments:

Post a Comment