डीएसपी गीतिका जाखड़ और उसके नायब तहसीलदार भाई पर केस:घर में जबरन घुसने, मारपीट और उपद्रव करने समेत 7 धाराओं में मामला दर्ज, चाचा की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने की कार्रवाई
हिसार / डीएसपी गीतिका जाखड़ और उसके नायब तहसीलदार भाई पर केस:घर में जबरन घुसने, मारपीट और उपद्रव करने समेत 7 धाराओं में मामला दर्ज, चाचा की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने की कार्रवाई
अर्जुन अवार्डी पहलवान और फतेहाबाद में डीएसपी गीतिका जाखड़, भट्टू में तैनात उनके नायब तहसीलदार भाई बलराम जाखड़, पिता सत्यवीर जाखड़ और फतेहाबाद पुलिस के 2 कर्मचारियों के खिलाफ अग्रोहा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने गीतिका जाखड़ के चाचा प्रकाश वीर की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने, मारपीट करने, उपद्रव मचाने समेत सात धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गीतिका जाखड़, उनके भाई और पिता पर जिन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, अदालत के अंदर उनमें दोष साबित होने पर 2 से 7 साल तक की कैद हो सकती है।
भाई-बहन फर्स्ट क्लास अधिकारी, प्रशासन से अनुमति के लिए पत्राचार
केस में आरोपी डीएसपी गीतिका जाखड़ और उनके नायब तहसीलदार भाई बलराम जाखड़ दोनों फर्स्ट क्लास अधिकारी हैं। दोनों वर्तमान में फतेहाबाद में पोस्टेड हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सरकारी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए विभागीय अनुमति जरूरी है। दर्ज एफआईआर में उल्लेख है कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय अनुमति पत्राचार से बाद में प्राप्त कर लेने के निर्देश मिले हैं। उसी के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment