सिरसा- 12 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डा0 अर्पित जैन के नेतृत्व मे अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने शहर सिरसा व सदर सिरसा के ईलाका मे हुई चोरी व स्नेचिंग की 6 वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को काबु करने में बडी सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए.सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पकडे गये आरोपियों की पहचान:-1.जगजीत सिहं उर्फ दिशा पुत्र बलविन्द्र सिहं वासी वार्ड नं0 13 सरदूलगढ पंजाब 2. हरविन्द्र सिहं उर्फ काका पुत्र साधू सिहं वासी वार्ड नं0 4 सरदूलगढ जिला मानसा पंजाब 3.रविदास पुत्र दमन सिंह वासी टीटुखेड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि सी.आई.ए.कि एक टीम सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे गश्त के दौरान महाराणा प्रताप चौक सिरसा पर मौजूद थी । उन्होंने बताया की इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि थाना सदर सिरसा के ऐरिया में स्नेचिंग करने वाले युवक सरदूलगढ में मठाडु आटो वर्कस में बैठे हैं । इस सुचना को पाकर सीआईए टीम ने कार्यवाही करते हुए मठाडु ऑटो वर्कस सरदूलगढ पर दबिश देकर छीना झपटी में वांछित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपियों से वारदात में छिना गया मोबाईल मार्का औपो कम्पनी व वारदात में प्रयोग कार बरामद की गई है । इस घटना में दोनों आरोपियों ने बीती 6 जुलाई को गांव भरोखां क्षेत्र में सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी बरुवाली से उसका मोबाईल फोन व जरुरी कागजात छीन कर ले गए थे और इस संबंध में थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया था । उन्होंने बताया की आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी ।
सी.आई.ए. प्रभारी ने बताया कि वहीं सी.आई.ए कि एक अन्य टीम रानिया चुँगी सिरसा पर मौजूद थी कि टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक लड़का चोरी शुद्धा मोटरसाईकिल लेकर अपने गांव से शहर सिरसा की तरफ मोटरसाईकिल को बेचने के लिए सिरसा आ रहा है । जिस पर सी.आई.ए. टीम ने सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को मोटर साईकिल सहित काबु किया व नाम पता पूछा तथा मोटरसाईकिल के बारे में पूछा तो कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका । गहनता से पूछताछ करने व चैक करने पर मोटर साईकिल चोरी का पाया गया ।
पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी रविदास पुत्र दमन सिंह वासी टीटुखेड़ा जिला सिरसा ने निम्नलिखित अन्य वारदातें भी कबूल की हैं- 1.करीब 25/26 दिन पहले गांव मंगाला से एक मोटरसाईकिल ब्जाज प्लसर रंग काला जिसका नं0 HR22R-8553 जो चोरी किया था । 2. करीब 16/17 दिन पहले आरोपी ने अपने दोस्त गांव रामनगरिया निवासी से मिलकर रात को गांव भम्भुर से गांव मंगाला रोड़ पर एक घर के अन्दर से एक मोबाईल फोन मार्का VIVO वा 6000/-रूपये नगद व जेवरात चौरी किए थे । 3.दोनों आरोपियों ने मिलकर करीब 22/23 दिन पहले बी ब्लॉक सिरसा क्षेत्र से एक लड़की से मोबाईल फोन छिना था । 4.करीब 6/7 दिन पहले दोनों आरोपियों ने मिलकर सरकारी हस्पताल रोड़ काली माता के मन्दिर के नजदीक से एक लड़के से एक मोबाईल फोन छिना था ।
No comments:
Post a Comment