फतेहाबाद, 23 अगस्त। भट्टूकलां पुलिस ने गांव किरढान में पानी के खाले को लेकर हुए विवाद में एक किसान की हत्या किए जाने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को बीघड़ हैड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह व सतीश कुमार निवासी किरढ़ान के तौर पर हुई है। आरोपियों का मृतक किसान के साथ नजदीकी पारिवारिक रिश्ता है। इस मामले में डीएसपी डॉ. कविता ने बताया कि आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर वारदात में प्रयुक्त केबल तार, डंडा, कार और मोटरसाइकिल की बरामदगी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस बारे पुलिस ने 19 अगस्त को मृतक हनुमान सिंह के पुत्र अजीत सिंह की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया था। शिकायत में अजीत सिंह ने कहा था कि उनका जमीन व पानी के खाल को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने उसके पिता हनुमान सिंह का अपहरण कर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने हत्या व अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। इस मामले में एसआई ओमप्रकाश ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को बीघड़ हैड के पास से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है वहीं अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment