हिसार पुलिस ने*जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले आरोपियों को किया
गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 17 अगस्त
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार थाना आजाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने शास्त्री नगर हिसार
निवासी धरमपाल पर जान से मारने को नियत से गोली चलाने के आरोप में पटेल नगर हिसार निवासी आरिन और न्यू ऋषि नगर निवासी सुभम उर्फ अश्वनी को थाना आज़ाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 307/285/147/149 व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 372 दिनाक 11.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
थाना आजाद नगर हिसार में शास्त्री नगर हिसार निवासी धरमपाल ने शिकायत दी थी कि 10.07.2021 की रात्रि को 5-6 लड़के हमारे मोहल्ले में आए और इनमे से एक लड़के ने मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया, जिस से मैं
बाल बाल बच गया। फायर की आवाज सुन लोगो के इक्कठे होने पर वो मोटरसाइकिल पर सवार हो वहा से भाग गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
*
No comments:
Post a Comment