*थोक परचून की दुकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 16 अगस्त
थाना बरवाला की पुलिस टीम ने गांव पाबड़ा के मेन बाजार में परचून एवम् जरनल स्टोर थोक की दुकान से चोरी के आरोपी बरवाला निवासी सत्यवान को थाना बरवाला में आईपीसी की
धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 344 दिनाक 12.08.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पाबड़ा निवासी हरीश कुमार ने थाना बरवाला में शिकायत दी थी कि गांव पाबड़ा के मेन बाजार में स्थित मेरी परचून एवम् जरनल स्टोर की थोक की दुकान से किसी अज्ञात ने 13/14.06.2021 की रात में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ हिसार से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment