सीआईए सिरसा की टीम द्वारा बाइक चोरों पर बड़ी कार्यवाई 11 मोटरसाइकिलों सहित 4 आरोपी काबू ।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम ने मोटरसाइकिल चोरों पर कार्यवाही करते हुए 10 चोरीशुदा मोटरसाइकिलो सहित 4 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान 1.बिटू पुत्र प्रेम सिंह 2.लखविंदर सिंह उर्फ लखी पुत्र बलवीर सिंह 3.गोरव उर्फ राजा पुत्र कर्नेल सिंह वासियांन गांव चामल जिला सिरसा के रूप में हुई है।
सीआईए सिरसा की एक टीम HC संदीप कुमार के नेतृत्व में गस्त पड़ताल अपराध बस अड्डा गांव खेरेका में मौजुद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि गांव चामल के 3 लड़के जो आवारा किस्म के है जो अपने शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते है वो कुछ दिनों से बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे हैं और आज उक्त मोटरसाइकिल बेचने के लिए सिरसा की तरफ आ रहे हैं अगर फोरी नाका बंदी की जावे तो काबू आ सकते है सीआईए टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए बस अड्डा खैरेकां पर तीनों लड़को को मोटरसाइकिल सहित काबू करके बाइक के कागजात चैक किये गए तो मोटरसाइकिल चोरीशुदा पाया।
जो कि गहनता से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि उनके पास ओर भी चोरी के मोटरसाइकिल है जो बरामद करवा सकते है। जो की पुलिस पार्टी ने 9 ओर मोटरसाइकिल गौरव उर्फ़ राजा पुत्र कर्नेल सिंह के खेत मे बने पशुओं वाले कमरा से बरामद किए हैं।
बरामदा मोटरसाइकिलो में चैक करने पर-
1. FIR NO. 342/21 U/S 379 IPC PS SADAR SIRSA
2. FIR NO. 155/16 U/S 379 IPC PS CITY SIRSA
3. FIR NO. 428/21 U/S 379 IPC PS CITY SIRSA
4. FIR NO. 276/21 U/S 379 IPC PS CIVIL LINE SIRSA से चोरी पाए गये है। बाकी बरामदा मोटरसाइकिलो को 102 crpc में कब्जा पुलिस में लिया गया है। जिनका रिकॉर्ड चैक करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।
वहीं एक टीम HC विनोद कुमार के नेतृत्व में सागवान चौक पर मौजुद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि एक लड़का बिना नंबर प्लेट का मोटर साइकिल लेकर गांव चामल से सिरसा की तरफ आ रहा है अगर फोरी नाका बंदी की जावे तो काबू आ सकता है सी आई ए टीम ने सुखचैन डिस्ट्रीब्यूटर के पास डबवाली रोड़ सिरसा पर नाका बंदी करके एक लड़के को मोटरसाइकिल सहित काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बंटी पुत्र मनीराम वासी चामल बतलाया मोटरसाइकिल को चैक किया तो चोरी सुधा पाया गया जिसका FIR NO. 403/21 U/S 379 PS CITY SIRSA पाया गया। जिसमें आगामी कार्यवाही की जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment