स्योहारा : HMG इंटर कॉलेज में उपस्थित छात्राओं ब सहसपुर के ग्राम
मेवा नवादा में भी महिलाओं व लड़कियों के साथ थाना अध्यक्ष आशीष
कुमार तोमर ने संवाद क्या है और 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102, 108, की कार्यप्राणाली और हेल्प लाइन के द्वारा दी जाने वाली महिला सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाएं के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक जागरूकता कार्यक्रम है
1090 हेल्पलाइन पर अनेक सुविधाएं एवं सहायता को लेने के लिए महीलाए काल कर के अपनी बात रख सकती हैं
चाहे वह शिकायत के रूम में हो या महिला सम्बन्धी किसी हां कि सड़क पर चलने वाली है लड़की को अधिकार है कि उसे पूरा सम्मान मिले। हमें अपने बच्चियों को स्वय रक्षा,क् आत्मसम्मान सिखाना है तो वही दूसरों को भी समझाना है कि महिलाओं या लड़कियों का सम्मान कैसे करें
मिशन शक्ति अभियान में 1090 के अलावा भी और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया ताकि उत्तर प्रदेश की नारी खुद को सुरक्षित एवं कमजोर ना समझे सभी मौके पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम यादव अजय कुमार यादव मौजूद रहे!
@Salam Khaki News





No comments:
Post a Comment