थाना कोतवाली नगर के लद्दावाला गली नं0-1 से 02 छोटे-छोटे बच्चो (भाई व बहन) खेलते-खेलते घर से निकलकर काली नदी पुल के पास आ गये और सडक पर खडे होकर रो रहे थे। गश्त कर रहे प्रभारी नि0 श्संतोष कुमार त्यागी (मय फोर्स) ने बच्चों को रोते हुए देखा तो पास जाकर उनके पूछताछ की। बच्चे अपने माता पिता का नाम पता नही बता पा रहे थे तब वह बच्चों को अपने साथ थाने लेकर आये तथा *बच्चो की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया | सोशल मीडिया द्वारा फोटो को देखकर परिजन थाना कोतवाली नगर पर आये। अपने माता-पिता को देखकर बच्चो बहुत खुश हुये तथा प्र0नि0 द्वारा दोनो बच्चो (1.इनसा पुत्री शमशाद 2. अब्दुला पुत्र शमशाद) को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चो के माता पिता एवं साथ में आये लोगों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार प्रकट किया।
#Salam Khaki News
8010884848
7599250450

No comments:
Post a Comment