Advertisement


 

एटीएम धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार युवक ने दो अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली


पुलिस ने आरोपी से 10 एटीएम कार्ड, क्लोन स्वैप मशीन, मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त कार को किया बरामद


फतेहाबाद, 21 जुलाई। एटीएम का क्लोन तैयार कर धोखाधड़ी से लोगों के खातों से राशि निकालने के मामले में गिरफ्तार मोनू कुमार निवासी गांव संगतपुर जिला जींद हाल चन्द्रलोक कालोनी, जींद ने




 पूछताछ के दौरान रतिया में ऐसी दो अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। रतिया पुलिस ने 16 जुलाई को जोबनप्रीत निवासी कंवलगढ़ ढाणी, रतिया की शिकायत पर धोखाधड़ी व चोरी का केस मामला किया था। शिकायत में जोबनप्रीत ने कहा था कि जब वह संजय गांधी चौकी स्थित




 एटीएम से रुपये निकलवाने गया तो इसी दौरान वहां आए उक्त युवक ने मशीन में लगे उसके एटीएम को छीन लिया और एक मशीन में स्वैप कर लिया। इस पर एएसआई रमेश कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सजंय गांधी चौक रतिया से गिरफ्तार कर माननीय अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।



 रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 10 एटीएम कार्ड, 1 क्लोन स्वैप मशीन, एक मोबाइल, एक वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद किया है। गहनता से पूछताछ के दौरान आरोपी ने दो अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पूछताछ में मोनू ने बताया कि एक मामले में रतिया के टोहाना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रुपये निकलवाने आए कुलवंत सिंह निवासी शक्करपुरा की मदद के नाम पर उसके एटीएम का क्लोन तैयार कर उसके खाते से 1 लाख रुपये की राशि निकाली थी। इसके इलावा गांव महमड़ा निवासी परमजीत कुमार के अकाऊंट से भी धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये निकलवाए थे। पुलिस द्वारा रिमांड खत्म होने पर आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज जाएगा और अन्य मामलों में बरामदगी को लेकर माननीय अदालत से प्रोडक्शन वांरट पर लिया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment